डेयरी में लगी आग में कई भैंस झुलसी- फायर फाइटरों ने मोहल्ले के लोगों..

अभी तक डेयरी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।;

Update: 2025-04-27 12:12 GMT

मेरठ। डेरी के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटेऊ नजदीक के मकान तक पहुंच गई थी। मकान में रह रहे लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने मोहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया है।

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहने वाले मोनू की डेयरी में रविवार की तड़के आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।

घटना के समय डेयरी के अंदर 24 भैंस बंधी थी जो आग की तपिश से बेहाल होकर मौके भागने को जोर से रम्भाने लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें जब पास के मकान तक पहुंच गई तो मकान में रह रहे लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। फायर कर्मी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान मोहल्ले वालों ने भी फायर कर्मियों का जमकर सहयोग किया, जिसके चलते संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली गई।

आग की चपेट में आकर डेयरी में बंधी दो भैंस बुरी तरह से झुलस गई है। फायर विभाग के अधिकारी का कहना है कि डेयरी में आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

अभी तक डेयरी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।Full View

Tags:    

Similar News