हाईवे पर हादसा- तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से गई बाइक सवार की जान

हादसा करके फरार हुए वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।;

Update: 2025-04-27 11:57 GMT

मेरठ। करनाल-मेरठ हाईवे पर गांव गोटका के पास हुए हादसे में मजदूरों को वापस छोड़कर आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में उसके दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव छुर का रहने वाला देशपाल पुत्र धन सिंह गांव से मजदूरों को छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था।

जिस समय वह मजदूरों को छोड़ने के बाद करनाल-मेरठ हाईवे से होता हुआ वापस अपने गांव लौट रहा था तो गांव गोटका के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

इस टक्कर में देशपाल के दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अब मामले की जांच कर पड़ताल करते हुए हादसा करके फरार हुए वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News