आंधी की मार से बेहाल होकर गिरे पेड ने हाईवे को किया बाधित- खेत के.....

वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में तकरीबन आधा घंटा लग गया।;

Update: 2025-04-27 10:56 GMT

बाराबंकी। तेज आंधी के दौरान बेहाल हुआ पेड़ जड़ से उखड़ कर हाईवे पर गिर पड़ा, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान अनेक वाहन खेत के रास्ते से होकर अपनी मंजिल की तरफ निकले।

रविवार को बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में आज सवेरे आए आंधी तूफान के दौरान सड़क किनारे खड़ा जामुन का बड़ा पेड़ हवा की मार से बेहाल होकर बाराबंकी- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया।

रामनगर बुढवल शुगर मिल के पास हुई इस घटना में पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

इस दौरान कुछ लोगों ने खेत के किनारे से होकर आने जाने का रास्ता बनाया। हालांकि पेड़ गिरने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि जिस समय आंधी की मार से बेहाल हुआ पेड़ हाईवे पर गिरा था उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति अथवा वहां नहीं था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में तकरीबन आधा घंटा लग गया।

रामनगर रेंजर अल्पना पांडे की अगवाई में वन विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर सड़क किनारे हटाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।Full View

Tags:    

Similar News