माल ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर- 1 की मौत 1 गंभीर

दुर्घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर ट्राली सेम टी फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है;

Update: 2025-04-20 07:46 GMT

मुजफ्फरनगर। मेरठ करनाल हाईवे पर बेलगाम गति के साथ दौड़ रही माल ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क क्रॉस कर रही बाइक में टक्कर मार दी। ड्राइवर घायलों की सहायता करने के बजाय अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को भगाकर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कमरुद्दीन नगर का रहने वाला 50 वर्षीय संसार वीर दुर्गमपुर निवासी 65 वर्षीय हरपाल के साथ बाइक पर सवार होकर खरड़ गांव में गया था।

फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे से होते हुए जब दोनों वापस लौट रहे थे तो तो हाईवे पर गांव लॉय के पास सड़क पर फराटा बढ़ती हुई आ रही माल ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क क्रॉस करते समय उनकी बाइक में टक्कर मार दे टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर घटना स्थल पर 1 मिनट भी रुक बगैर अपनी ट्रैक्टर ट्राली को तेजी के साथ मौके से भागकर फरार हो गया आज की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना फुगाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया लेकिन उसे समय तक संस वीर की मौत हो चुकी थी पुलिस ने घायल हुए उसके साथी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस दुर्घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर ट्राली सेम टी फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी हैFull View

Tags:    

Similar News