संभल में फिर बुलडोजर एक्शन- नाले पर बना हॉस्पिटल किया जमींदोज

अस्पताल की पूरी बिल्डिंग सरकारी नाले पर कब्जा करते हुए खड़ी कर दी गई थी।;

Update: 2025-04-20 11:10 GMT

संभल। प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण के मामले को लेकर की गई कार्यवाही के 3 महीने बाद नाले पर कब्जा करते हुए एक बार फिर से अस्पताल का निर्माण कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका परिषद की ओर से की गई जांच में जब सरकारी नाले पर अस्पताल बना मिला तो अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में की गई कार्यवाही के अंतर्गत अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

नगर पालिका परिषद ने चर्चित हो चुके संभल में एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रूख अपनाने वाली नगर पालिका परिषद ने रजिया हॉस्पिटल की इमारत पर दोबारा से बुलडोजर चला दिया है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि शहर के मोहल्ला हिलाली सराय स्थित रजिया अस्पताल की पूरी बिल्डिंग सरकारी नाले पर कब्जा करते हुए खड़ी कर दी गई थी।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर मणि भूषण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस को साथ लेकर अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत नाले पर निर्मित किए गए अस्पताल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले भी नगर पालिका परिषद ने इसी अस्पताल के अवैध निर्माण को तोड़ा था, लेकिन अस्पताल संचालक ने प्रशासन की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते हुए अंदर ही अंदर फिर से निर्माण शुरू कर दिया था।

जब दोबारा शिकायतें सामने आई तो अधिशासी अधिकारी ने खुद मौके का निरीक्षण किया, जिसमें साफ हुआ कि अस्पताल की नई बिल्डिंग फिर से उसी नाले पर खड़ी की जा रही है जिसे पहले दोस्त किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News