पलटी ई रिक्शा के नीचे दबे स्टूडेंट की मौत- परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस हादसे के बाद फरार हुए ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।;
सहारनपुर। गड्ढे में पहिया गिरने से अनियंत्रित हुई ई रिक्शा सड़क पर पलट गई, उसके ऊपर बैठा स्टूडेंट पलटी ई रिक्शा के नीचे दब गया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही स्टूडेंट की मौत हो चुकी थी। पुलिस हादसे के बाद फरार हुए ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।
जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागल माफी का रहने वाला नोवीं कक्षा का स्टूडेंट लखविंदर किसी काम से शाकंभरी देवी रोड की तरफ गया था।
जिस समय लखविंदर ई रिक्शा में सवार होकर घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में सड़क में उत्पन्न गड्ढे में ई-रिक्शा का पहिया गिर गया, जिससे अनियंत्रित हुई ई रिक्शा सड़क पर पलट गई। उसके नीचे छात्र भी दब गया।
मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उस समय तक स्टूडेंट की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
इसी बीच जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस हादसे के बाद फरार हुए ई रिक्शा चालक की तलाश में डटी हुई है। स्टूडेंट की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।