बाबासाहेब की जयंती पर बसपा मुखिया ने पब्लिक से मांगी सत्ता की चाबी

मायावती ने बाबा साहब को नमन करने के साथ पब्लिक से सत्ता की चाबी मांगी है।;

Update: 2025-04-14 08:20 GMT

लखनऊ। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बाबा साहब को नमन करने के साथ पब्लिक से सत्ता की चाबी मांगी है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संविधान निर्माता को नमन करते हुए बहुजन समाज को एकजुट होकर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने का आह्वान किया।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें केवल संविधान ही नहीं दिया है बल्कि संघर्ष की वह रोशनी भी हमें दी है जिसके माध्यम से हम अन्याय और जुल्म के अंधेरे से बाहर निकाल सकते हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब वह समय आ गया है जब हम केवल शोषित वर्ग नहीं बने बल्कि शासक वर्ग बने और यह ताकत हमारे वोट में है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों के लोगों तथा उपेक्षित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो बाबा साहेब के मिशन और विजन पर पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News