गुलाम नबी ने पार्टी की सभी इकाइयां भंग कर किया आजाद
गुलाम नबी आजाद ने इसके अलावा पार्टी प्रवक्ताओं को भी उनके पद से हटा दिया है।;
श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष ने पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करते हुए इनसे जुड़े पदाधिकारियों को आजाद कर दिया है। भंग की गई इकाइयों में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों समेत अन्य सभी पार्टी इकाइयां शामिल है।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने का ऐलान किया है। भंग की गई राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों समेत अन्य सभी पार्टी इकाइयों में शामिल पदाधिकारी अब पूरी तरह से आजाद कर दिए गए हैं।
गुलाम नबी आजाद ने इसके अलावा पार्टी प्रवक्ताओं को भी उनके पद से हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में कांग्रेस से नाता तोड़कर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 सीटों में से 23 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
इलेक्शन में गुलाम नबी आजाद की पार्टी की हालत ऐसी रही कि 6 सीटों पर उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले थे, इनमें गुलाम नबी आजाद का गृह जनपद डोडा भी शामिल था।