सांसद की वार्निंग- वक्फ की संपत्ति पर डाली नज़र तो निकाल लेंगे आंख
तृणमूल सांसद ने कहा है कि वक्फ संपत्ति किसी के बाप की नहीं है।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून- 2025 के नाम पर अंजाम दी गई लूट और हिंसा की वारदात से बने तनाव के बीच टीएमसी सांसद के बयान ने बड़ा बवाल मचा दिया है। टीएमसी सांसद ने अपने विवादित बयान में कहा है कि अगर कोई भी वक्फ संपत्ति पर नजर उठाकर भी देखेगा तो उसकी आंखें बाहर निकाल कर पसलियां तोड़ दी जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर पलटवार करते हुए उनकी अविलंब अरेस्टिंग की डिमांड की है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध के नाम पर अंजाम दी गई लूट और हिंसा की वारदात के बीच बने तनाव के माहौल के उपरांत तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर की ओर से विवादित बयान देकर इस मामले को एक बार फिर से तूल देने की कोशिश की गई है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर ने अपने विवादित बयान में कहा है कि अगर कोई भी वक्फ की संपत्ति पर नजर भी उठाकर देखेगा तो उसकी आंखें बाहर निकालने के साथ उसकी पसलियां तोड़ दी जाएगी।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर ने कहा है कि जब तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है उस समय तक आपके पूर्वजनों की अमानत को बचाने की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। तृणमूल सांसद ने कहा है कि वक्फ संपत्ति किसी के बाप की नहीं है।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद के विवादित बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर राज्य की पुलिस बापी हलदर के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है?
उन्होंने कहा है कि मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है क्योंकि कट्टरपंथी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल से हिंदुओं का अस्तित्व ही मिटा दिया जाए।