अंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव ने किया लाल एवं नीले का मेल

संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है।;

Update: 2025-04-14 07:58 GMT

लखनऊ। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाल एवं नीले रंग का आपस में मेल-मिलाप कराते हुए बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने के दौरान जहां सिर पर पार्टी की लाल टोपी लगाई वही इस दौरान उन्होंने अपने गले में नीले रंग का गमछा भी डाला।


सोमवार को देशभर में संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर जगह-जगह जुलूस एवं रैलियां निकालने के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं।

संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिर पर जहां लाल टोपी लगी हुई थी, वही उनके गले में नीले रंग का गमछा पड़ा हुआ था।


कार्य कर्ताओं को अपने नेताजी का यह लुक खूब भाया और उन्होंने यह अखिलेश जय भीम के नारे लगाये।

इस दौरान अखिलेश यादव ने बाबा साहेब की अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं और कहा की संविधान हमारी ढाल है और इससे पीडीए परिवार भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

हजरतगंज में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोस्टर लहराते हुए जय भीम के नारे लगाए हैं।Full View

Tags:    

Similar News