महिला की धारदार हथियार से हत्या- एक साल पूर्व पति के घर को दिया था छोड़

शहर कोतवाली इलाके में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है

Update: 2022-05-06 05:11 GMT

मथुरा। जनपद में शहर कोतवाली इलाके में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति का घर करीब एक साल पूर्व छोड़ दिया था, जिसके बाद वह पप्पू नामक युवक के साथ रह रही थी। महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयन कर अन्य जानकारियां इकट्ठा कर रही है।

Tags:    

Similar News