शादी में कानफोडू आवाज के साथ बज रहे दो डीजे सीज- संचालकों में हड़कंप

पुलिस की ओर से ध्वनि प्रदूषण को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब डीजे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है;

Update: 2025-02-08 09:50 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए समय के बाद भी कानफोडू आवाज के साथ शादी समारोह में धमाल मचा रहे दो डीजे सीज कर दिए गए हैं। पुलिस की ओर से ध्वनि प्रदूषण को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब डीजे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला मुख्यालय पर थाना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की ओर से शुक्रवार की देर रात की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत शहर के दो स्थानों पर आयोजित किए गए शादी समारोहों में निर्धारित किए गए समय 10:00 बजे के बाद भी कानफोडू आवाज के साथ पूरी आवाज में बजाए जा रहे दो डीजे सीज कर दिए गए हैं।

पुलिस की ओर से यह कार्यवाही उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना को लेकर की गई है, क्योंकि उच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन सीज किए गए डीजे आयोजको द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए डीजे को शादी समारोह में बजाया जा रहा था।

फरवरी और मार्च में सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं होनी है। विद्यार्थी दिन-रात परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन शादी समारोह एवं अन्य खुशी के मौके पर आयोजको द्वारा पूरी आवाज के साथ बजाए जा रहे डीजे की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को परेशानी होती है।

Tags:    

Similar News