ओवरटेक करते समय हादसा-ई रिक्शा को 50 मीटर घसीट ले गया ट्रक

गंभीर रूप से घायल हुए अंकुर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Update: 2025-01-03 13:11 GMT

मेरठ। आगे चल रही रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही ई रिक्शा को अपनी चपेट में लेकर सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया। तकरीबन 50 मीटर तक ई रिक्शा को घसीटने के बाद ड्राइवर ट्रक से कूद कर फरार हो गया। इस दौरान ई रिक्शा चालक उसी में फंसा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई है।

मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर रोड पर हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत बृहस्पतिवार की देर रात कस्बे के मोहल्ला तिहाई के शिवनगर का रहने वाला अंकुर पुत्र रतन सिंह अपनी ई-रिक्शा में सवारी लेकर हस्तिनापुर रोड स्थित पक्का तालाब पर छोड़ने के लिए जा रहा था।

इस दौरान आगे चल रही रोडवेज बस को जब वह ओवरटेक करने लगा तो उसी समय दूसरी साइड में सामने से आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया।

अंकुर ने अपनी ई रिक्शा को ऐसे समय ओवरटेक किया था कि सामने से आ रहे ट्रक को ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिल सका। परिणाम स्वरूप ट्रक से टकराई ई-रिक्शा उसी में फंसी रह गई, जिसके चलते ट्रक के साथ ई रिक्शा तकरीबन 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही।

कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने अपना ट्रक रोका और उसे उतरकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए अंकुर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News