तेज रफ्तार कारों की चौराहे के पास जोरदार टक्कर- कार सवार तीन लोग..

प्रतिष्ठान चौराहे के पास दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में एक गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं

Update: 2025-01-03 13:12 GMT

लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के पास दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में एक गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के पास दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गाड़ी सवार तीन लोगों को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई, जिसके चलते पुलिस में दोनों पक्षों को मौके से जाने दिया।

Tags:    

Similar News