जब खुली पोल तो साधु बनकर भीख मांग रहे शहजाद, सोहराब एवं नियाद गिरफ्तार

भगवा वस्त्र धारण करते हुए भिक्षाटन कर रहे तीन लोगों को पब्लिक द्वारा हल्ला बोल करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया

Update: 2024-11-02 10:00 GMT

गाजीपुर। भगवा वस्त्र धारण करते हुए भिक्षाटन कर रहे तीन लोगों को पब्लिक द्वारा हल्ला बोल करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए जब गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की तो अरेस्ट किए गए तीनों युवक मुस्लिम समुदाय के निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों फर्जी साधुओं का चालान कर दिया है।

दरअसल जनपद की कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुकहां बाजार में तीन व्यक्ति भगवा वस्त्र धारण करते हुए भिक्षाटन करते हुए घूम रहे थे। ग्रामीणों के साथ हुई बातचीत के आधार पर जब तीनों की गतिविधियों पर लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उनकी रैकी करनी शुरू कर दी।

थोड़ी देर में पता चल गया कि तीनों छद्म रूप के साधु वेश में भिक्षाटन करते हुए घूम रहे हैं। इस संबंध में इकट्ठा हुए लोगों द्वारा तुरंत कासिमाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त तक मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी, जिसके चलते तीनों को वहां से निकलने का मौका नहीं मिल सका।

इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की। पूछताछ किए जाने पर तीनों भगवाधारी साधुओं के नाम शहजाद खान, नियाद खान और सोहराब ख़ान होना पाये गए। तीनों कथित साधु मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर सवा गांव के रहने वाले हैं।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों कथित साधुओं

Tags:    

Similar News