पैसों की जरूरत पड़ी तो रची खुद के अपहरण और फिरौती की साजिश

दस्तयाब होने के बाद खुलासा हुआ जिसमें पता चला कि युवक ने ही पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने अगवा होने की साजिश रची

Update: 2022-11-19 15:15 GMT

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक युवक ने पैसों की जरूरत पड़ने पर खुद के अपहरण और फिरौती की साजिश रच डाली।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले के बालोतरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र से युवक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले का युवक के जोधपुर से दस्तयाब होने के बाद खुलासा हुआ जिसमें पता चला कि युवक ने ही पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने अगवा होने की साजिश रची और फिरौती के लिए बहनोई के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक महावीर चंद जैन निवासी बायतु हाल बालोतरा को जोधपुर से दस्तयाब कर लिया जिसके विरूद्ध अब पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

शुक्रवार को जनपद गली निवासी संतोष कुमार ने बालोतरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसका साला महावीर 15 नवंबर दोपहर से रेलवे स्टेशन से लापता है। उसके मोबाइल से फलौदी में होने का मैसेज आया था। बाद में किसी अनजान नंबर से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। मैसेज द्वारा एक लाख रुपयों की मांग की जा रही है। नहीं देने पर महावीर की किडनी निकालने और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News