चलती कार की खिड़की पर खड़े होकर स्टंट-कटा चालान तो उतरा रील का खुमार

38000 रुपए का चालान करने वाली पुलिस अब गाड़ी के चालक की तलाश कर रही है।

Update: 2024-06-02 05:27 GMT

नोएडा। रील के लिए चलती कार की खिड़की पर खड़े होकर अपनी व दूसरों की जिंदगी को संकट में डालकर स्टंट कर रहे युवक के सिर पर चढ़े रील के खुमार को पुलिस ने भारी भरकम चालान करते हुए उतार दिया है। 38000 रुपए का चालान करने वाली पुलिस अब गाड़ी के चालक की तलाश कर रही है।

 दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर जिंदगी को खतरे में डालकर रील बनाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहे रील के खुमार के अंतर्गत युवक फेमस होने के लिए चलती कार की खिड़की पर खड़े होकर यात्रा करते हुए जोरदार स्टंट कर रहा था।

 गाड़ी की खिड़की खोलकर यह युवक खिड़की पर पैर रखकर स्टंट बाजी करते हुए हवा में अपने हाथ लहरा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद कार की खिड़की पर लटककर स्टंट कर रहा युवक गाड़ी के ऊपर बैठ जाता है।

 किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर अब 38000 रुपए का चालान काट दिया है।

 पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजी में इस्तेमाल की गई कार के चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कर को भी सीज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News