नाबालिग के अपहरण-दुष्कर्म के मामले में वांछित इनामी आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2024-10-28 16:02 GMT

प्रतापगढ़। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागीर थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि पिछले वर्ष 18 नवंबर 2023 को जलोदा जागीर थाना क्षेत्र में परिवादी ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने करण मीना पर शक जाहिर किया था। इस पर पुलिस ने नाबालिग को इसी वर्ष नौ फरवरी काे बरामद करके न्यायालय में बयान कराए। जिसमें नाबालिग ने करण मीणा पर भगाने एवं साथ रखकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि इस पर करण मीणा की तलाश की गयी, लेकिन वह फरार हो गया। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित करके उसे जिला स्तर पर सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल किया गया। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वार्ता

Tags:    

Similar News