ट्रक के नीचे आने से चाचा-भतीजी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चाचा- भतीजी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उसके नीचे आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई;
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को मोटरसाइकिल से जा रहे चाचा- भतीजी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उसके नीचे आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी अनिल कुमार (36) आज अपनी भतीजी रिषू (23) निवासी ग्राम जफरपुर थाना रामनगर को मोटरसाइकिल से घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। फतेहपुर रामनगर मार्ग पर ग्राम नबीगंज के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गई, जिसके कारण चाचा-भतीजी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परजिनों काे सौंप दिया जायेगा।
वार्ता