स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत- ओवरटेक के चक्कर में पेड़ से टकराई
अनियंत्रित हुई बस पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई। हादसा होते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई
गोरखपुर। ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई। हादसा होते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई है। जबकि दर्जन पर छात्र-छात्राएं घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिनमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार को सिकरीगंज इलाके के उधनापार के पास चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया है। गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से दो छात्राओं की मौत हो गई है, जबकि 12 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं।
जानकारी मिल रही है कि डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई स्कूली बच्चों से भरी यह बस पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई थी।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनमें 8 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक छात्राओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।