पिकअप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत- कई घायल
अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 से 12 लोग घायल हो गये।;
बहराइच। उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती ज़िले के थाना सिरसिया क्षेत्र के ग्राम शाहपुर पूरे शिवदीन के निकट शनिवार को एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 से 12 लोग घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह ने बताया कि आज थाना सिरसिया अन्तर्गत एक पिकअप पलट गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पिकअप में कुल 26 लोग सवार थे जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। सभी मल्हीपुर के ग्राम बढही पुरवा के रहने वाले थे। वहां से ये लोग गोड़िया गांव किसी परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि वाहन चालक के नींद में आने के कारण यह दुर्घटना हुई है। एसपी ने बताया कि ये लोग घर से एक किलोमीटर पंहुचे थे कि ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया है, इसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
वार्ता