मानसिक विक्षिप्त के हमले से दो मरे, पांच घायल
मानसिक विक्षिप्त ने फावड़े से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी जबकि पांच अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त ने फावड़े से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी जबकि पांच अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि माजरा गांव में मानसिक रुप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर सात व्यक्तियों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिनमें से दो की मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने आरोपी बलबीर को गिरफ्तार कर घटनास्थल से बलकटी और फ़ावड़ा भी बरामद कर लिया है। आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को फांसी की मांग लेकर थाने पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये हैं।
उन्होने बताया कि घायलों का राजकीय अस्पताल बुलंदशहर में इलाज चल रहा है। मानसिक रूप से विक्षिप्त इस व्यक्ति ने घर से निकल कर गांव के ही एक किसान का फावड़ा व बलकटी उठा लिया था तथा रास्ते में जो भी व्यक्ति मिला उस पर गम्भीर प्रहार किए ।