उतारी टोपी वर्दी रखी कंधे पर टल्ली होकर घुमा मेले में- एसपी ने किया सस्पेंड

विभागीय कार्यवाही होते ही सिपाही के सिर पर चढ़ा दारू का नशा थोड़ी ही देर में काफूर हो गया।

Update: 2022-10-06 14:00 GMT

महाराजगंज। शराब के नशे में टल्ली होने के बाद बदन के ऊपर सुसज्जित कमीज उतारकर उसे कंधे पर टांगते हुए दुर्गा मेले में घूमने वाले सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्यवाही होते ही सिपाही के सिर पर चढ़ा दारू का नशा थोड़ी ही देर में काफूर हो गया।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फायर सर्विस में तैनात एक सिपाही का होना बताया जा रहा है। शराब के नशे की हालत में दुर्गा पूजा मेले में घूमने के लिए पहुंचे सिपाही ने अपने बदन पर सुसज्जित पुलिस की वर्दी और टोपी उतारी और इन्हें अपने कंधे पर टांग लिया।

दुर्गा मेले में घूम रहे फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल भास्कर सिंह का किसी ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जब पुलिस अधीक्षक के सामने तक पहुंचा तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए नशे में टल्ली होकर मेला घूमने वाले सिपाही को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है।

मेले में बवाल काटने वाले सिपाही को जब खुद के सस्पेंड होने का पता चला तो उसके सिर पर चढ़ा दारू का नशा एकदम से काफूर हो गया है।

Tags:    

Similar News