बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में युवक गंवाई अपनी जान
कुयें में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में कुयें में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि बराउख गांव निवासी प्रवीण दुबे के घर मे बने कुंए में बकरी का बच्चा बीती मध्य रात के करीब गिर गया था। उसको निकालने के लिए प्रवीण पड़ोसी रामशरण को बुला लाए थे। रामशरण बकरी का बच्चा निकालने के लिए रस्सी के सहारे कुंए में उतर गया। बकरी के बच्चे को कुंए में ऊपर लाते समय अचानक कुंए की गिर्री व मरुआ गिरने से रामशरण बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर बराउख चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन और ग्रामीण घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने के चलते सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी रेफर कर दिया गया। सैफई में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह रामशरण ने दम तोड़ दिया। मृतक मेहनत मजदूरी करता था । परिवार में पत्नी मीना देवी तीन पुत्र सूरज 19, यश 15, राघव 11 वर्ष पुत्री शिवानी 16 वर्ष है।
वार्ता