ताले तोड़कर बैंक में घुसे बदमाशों ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे एवं कंप्यूटर
चोरी करने के लिए बैंक के भीतर घुसे हौसला बुलंद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे एवं कंप्यूटरों को तोड़ दिया
बिजनौर। चोरी करने के लिए बैंक के भीतर घुसे हौसला बुलंद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे एवं कंप्यूटरों को तोड़ दिया। इस दौरान तिजोरी खोलने में असफल रहे बदमाश मुंह लटका कर वापस लौटने को मजबूर हुए।
बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित बंधन बैंक की फाइनेंस शाखा पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने बीती रात ताले तोड़कर बैंक के भीतर प्रवेश किया। इस दौरान पकड़ में आने से बचने के लिए बैंक में घुसे बदमाशों ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर समेत अन्य सामान तोड़फोड़ दिया।
तिजोरी खोलकर उसमें रखी नगदी चोरी करने के प्रयासों के दौरान बदमाश तिजोरी को तोड़ पाने में असफल रहे, जिसके चलते बदमाश मुंह लटका कर वापस लौट गए।
सोमवार की सवेरे बैंक की शाखा पर पहुंचे कर्मचारियों ने जब ताले टूटे हुए देखे तो उनके होश उड़ गए। शाखा मैनेजर सुनील कुमार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल उदय प्रताप ने मामले की जांच पड़ताल की और चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया।