मार्केट में घुसकर बंदूकधारी ने की गोलीबारी, 10 लोगों की गई जान
एक सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी है।;
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी है।
द एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी ने राइफल के साथ सैन्य शैली के कपड़े और शरीर का कवच पहन रखा था और अश्वेत लोगों के वर्चस्व वाले क्षेत्र के पड़ोस में स्थित सुपरमार्केट में प्रवेश करने के बाद गोलियां चलानी शुरू कर दी।
उधर, बफेलो पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, "शूटर को हिरासत में ले लिया गया है।"
वार्ता