बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली हुए ढेर- ऑटोमेटिक हथियार बरामद
सुरक्षा बलों ने तीनों नक्सलियों के शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़- उड़ीसा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने तीनों नक्सलियों के शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जनपद के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि डीआरजी यानी जिला रिजर्व गार्ड एवं स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने नक्सलियों की घेराबंदी की है।
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा दोनों राज्यों के तकरीबन 300 जवान मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने नक्सलियों की घेराबंदी कर ली। जिसके चलते नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिल सका और सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।