सूखे मेवों के शौकीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े-माल बरामद
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से शत-प्रतिशत माल की बरामदगी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है
खतौली। जिला मुख्यालय के खालापार से सूखे मेवों की चोरी करने के बाद फरार हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कई चोरियों का अनावरण किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से शत-प्रतिशत माल की बरामदगी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल खतौली नगर में 21 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस चोरी कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। बीती रात गश्त कर रही पुलिस को खतौली के बुढ़ाना रोड पर थानेश्वर मंदिर रोड निवासी अहमद पुत्र सलीम, मौहल्ला इस्लामनगर निवासी जुनेद पुत्र युसूफ तथा मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार निवासी फरमान पुत्र अनुवार संदिग्ध अवस्था के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी लिए जाने पर बाइक सवार बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो छुरी तथा स्प्लेंडर बाइक के अलावा सोनी कंपनी का लैपटॉप, 3 मोबाइल तथा 11000 रूपये की नगदी बरामद हुई। इसके अलावा बदमाशों के कब्जे से 7 पैकेट काजू और 8 पैकेट पिस्ते के भी बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर पर पीड़ित कारोबारी द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मिले सूखे मेवे उनके द्वारा थाना कोतवाली नगर के मौहल्ला खालापार स्थित एक दुकान से चोरी किए गए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए फरमान के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट जैसी कई अन्य धाराओं में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद हत्थे चढ़े तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।