वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए SDM ने लेखपाल को किया निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर ने शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया।;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक लेखपाल का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सदर तहसील के ग्राम पहाड़पुर हल्के के लेखपाल रणविजय सिंह एक व्यक्ति से रिश्वत के रूप में पांच-पांच सौ के नोट लेते दिखाई पड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने लेखपाल रणविजय सिंह को निलंबित कर दिया है।
वार्ता