नहर में समाईं तेज रफ्तार कार-एक की मौत, दूसरा तैरकर निकला बाहर
लापता हुए युवक की तलाश के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है
सोनीपत। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर नहर के भीतर समा गई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा लापता है और तीसरा तैर कर खुद बाहर निकल आया है। लापता हुए युवक की तलाश के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार की देर रात हुए एक हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार नहर के भीतर समा गई है।
सेक्टर-23 सोनीपत का रहने वाला अशोक, हिसार के गढी गांव में रहने वाले मनीष शर्मा एवं सोनीपत के मयूर विहार के रहने वाले विकास के साथ कार में सवार होकर गांव रोहट की तरफ से देर रात सोनीपत आ रहा था।
गांव ककरोई के पास जैसे ही उनकी कर सीएलसी हैड के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर नहर के भीतर समा गई। हादसा होते ही कार सवार तीनों युवक गाड़ी समेत पानी में समा गए।
इस दौरान एक युवक विकास तो किसी तरह से तैर कर पानी से बाहर निकल आया, जबकि अशोक एवं मनीष शर्मा पानी के भीतर ही डूब गए। बाहर आए विकास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से रात के समय ही पानी में डूबीं कार को नहर से बाहर निकलवाया, जिसमें मनीष शर्मा का शल बरामद हो गया है।
मयूर विहार के रहने वाले विकास का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस गोताखोरों की सहायता से नहर में सर्च अभियान चलाकर पानी में समय विकास का पता लगाने में लगी हुई है।