यूनिवर्सिटी में डिप्टी CM के सामने नारेबाजी- स्टूडेंट में गुंजाया सभागार
डिप्टी सीएम के सामने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर स्टूडेंट ने नारेबाजी करते हुए सभागार को गुंजायमान कर दिया
लखनऊ। यूनिवर्सिटी पहुंचे डिप्टी सीएम के सामने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर स्टूडेंट ने नारेबाजी करते हुए सभागार को गुंजायमान कर दिया। बाद में डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठ कर मुस्कुराते हुए वहां से चले गए।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभागार में इकट्ठा हुए स्टूडेंट ने डिप्टी सीएम के सामने यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली की मांग को उठाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के मालवीय सभागार में तकरीबन 30 मिनट तक नारेबाजी करते हुए स्टूडेंट ने सभागार को गुंजायमान कर दिया।
उपमुख्यमंत्री आयोजन के बाद जब मालवीय सभागार से बाहर आने लगे तो एक बार फिर से नारेबाजी का सिलसिला शुरू करते हुए स्टूडेंट ने छात्र संघ बहाली की मांग को उठा दिया। हालाकि डिप्टी सीएम ने छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही इस नारेबाजी और उनकी मांग का कोई जवाब नहीं दिया और डिप्टी सीएम मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठ कर वहां से चले गए।
दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।