मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे सात गिरफ्तार- RAF तैनात

मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए जा रहे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है

Update: 2022-12-06 12:18 GMT

मथुरा। बाबरी विध्वंस की बरसी पर 6 दिसंबर को अलर्ट के बावजूद शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए जा रहे हिंदूवादी संगठनों के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। पूरी तरह से चौकसी बरत रहे पुलिस प्रशासन की ओर से समूचे इलाके में फिलहाल आरएएफ की तैनाती की गई है।

मंगलवार को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान करते हुए पढ़ने के लिए जा रहे हिंदूवादी संगठन के सात कार्यकर्ताओं को पहले से ही सजग पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इनमें चार श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर के गेट पर पहुंचे थे, उसी समय पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों को दबोच लिया।

उधर पोतरा कुंड के पास से दिल्ली से आए तीन हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि बाबरी विध्वंस की बरसी पर पूरे मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है।

इसके बावजूद सातों युवक मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे थे। पकड़े गए कार्यकर्ता दिल्ली और पश्चिम बंगाल के रहने वाले होना बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News