सुरक्षा में चूक-ग्राउंड पर पहुंचे फैंस ने विराट को गले लगाया
फाइनल मुकाबले में सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए ग्राउंड पर पहुंचे फैंस ने बल्लेबाजी कर रहे कोहली को गले लगा लिया;
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप-2023 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए ग्राउंड पर पहुंचे फैंस ने बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को गले लगा लिया। जिससे विराट की एकाग्रता भंग हुई और कुछ समय बाद ही वह आउट होकर ग्राउंड से चलते बने।
रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे विश्व कप-2023 के फाइनल मुकाबले में सुरक्षा व्यवस्था में उस समय बड़ी चूक मिली, जब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के पास एक दर्शक तमाम सुरक्षा व्यवस्था को तार तार करते हुए ग्राउंड पर पहुंच गया।
पिच के करीब पहुंचे इस दर्शक ने विराट कोहली को गले लगा लिया। ग्राउंड के भीतर दर्शक के पहुंचने से बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दर्शक को मैदान में देखकर दौड़े सुरक्षा कर्मियों ने विराट कोहली को गले लगा रहे दर्शक को अपने काबू में किया और उसे ग्राउंड से बाहर ले गए।
अचानक से ग्राउंड पर हुए इस घटनाक्रम से भारत को बहुत नुकसान हुआ। क्योंकि एकाग्रता भंग होने की वजह से थोड़ी देर बाद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली आउट होकर पवेलियन की तरफ जाने को मजबूर हुए।
भारतीय पारी के 14 वें ओवर में हुई इस घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि मैदान में घुसा यह व्यक्ति फिलिस्तीन के झंडे के साथ ग्राउंड में पहुंचा था और उसने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर गाजा में बमबारी रोकने की अपील की गई थी।
भारतीय टीम के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और राहुल क्रीज पर डटे हुए थे। 14वें ओवर की चौथी गेंद से पहले विराट कोहली के पास फैंस के पहुंचने के बाद विराट कोहली ने ज्यादा कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ अपने कंधे से उसका हाथ हटाया।