शिकंजा- दुबई से आये यात्री के पास से पकडे सोने की बिस्कुट

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से लगभग 1.75 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है

Update: 2022-04-19 14:50 GMT

नयी दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग ने राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से लगभग 1.75 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसके अधिकारियों ने विश्लेषण के आधार पर की गई कार्रवाई में 17 अप्रैल को दुबई से आये एक यात्री को हवाई अड्डे पर रोका तथा उसकी तलासी ली। अधिकारियों को उसके पास से सोना के 15 बिस्कुट मिले, जिनका कुल भार लगभग 1747 ग्राम है।

बयान के मुताबिक उस व्यक्ति ने सोने की बिस्कुट आपने मोजों में छिपा रखे थे, जिसे उसने पहन रखा था। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की कार्रवाई चल रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News