खुलासा: बड़ी बहन की शादी रुकवाने को दो बहनों ने की थी भतीजे की हत्या

पुलिस ने एक 14 वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2024-09-14 16:01 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 14 वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक संजीव चौहान ने शनिवार को बताया कि आठ सितंबर की रात चक छह ईईए में एक विवाह के दौरान 14 वर्षीय बालक समर्थ की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। इसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक की बुआ अंजू (24) और मोनिका (19) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपनी बड़ी बहन का विवाह रुकवाने के लिये उन्होंने यह कृत्य किया। हालांकि विवाह रुका नहीं और सादगी से सम्पन्न हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि इन दोनों बहनों का मानना था कि समर्थ की हत्या कर देने से घर परिवार में कोहराम मच जाएगा और शादी रूक जाएगी। जिसकी यह दोनों शादी रोकना चाहते थे, वह इनकी बड़ी बहन है, जिसे पिता ने अपने भाई को गोद दे दिया था। पुलिस हालांकि उनकी इस बात पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर रही और हत्या की मुख्य वजह जानने के लिये उनसे पूछताछ कर रही है।

वार्ता

Similar News