राजधानी में सरेआम लूट- ऑटो से जा रही महिला डॉक्टर का पर्स लूटा
पीड़ित की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
लखनऊ। हौसला बुलंद बदमाशों ने दिन दहाड़े सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देते हुए ऑटो में सवार होकर जा रही महिला डॉक्टर का बैग झपट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर पूर्णिमा ने घर जाने के लिए ऑटो बुक किया था। ऑटो में सवार होकर जा रही महिला डॉक्टर जिस समय कृष्णा नगर इलाके में स्थित स्प्रिंग डैल स्कूल के पास पहुंची तो उसी समय ऑटो के पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला डॉक्टर के हाथ से पर्स छीन लिया और उसे लेकर फरार हो गए।
मौके पर मचे शोर शराबे को सुनकर कुछ उत्साही युवाओं ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वह राजधानी की गलियों से निकलकर फरार हो जाने में कामयाब रहे।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर पीके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।