न्यायालय परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या- दो गिरफ्तार

कई हत्या मामलों के आरोपी कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2023-12-15 16:22 GMT

पटना। बिहार में पटना जिले के दानापुर न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये कई हत्या मामलों के आरोपी कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि सिकंदरपुर, बिहटा का रहने वाला अभिषेक उर्फ छोटे सरकार हत्या के कई मामलों में जेल में है। आज उसे दानपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था तभी दो हमलावरों ने उसे गोली मार दी। इस हमले में अभिषेक की मौत हो गई।

राजेश कुमार ने बताया कि फरार होने की कोशिश कर रहे दोनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में हत्या के करणों और इसमें शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पता चल पाएगा।

गौरतलब है कि छोटे सरकार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक चितरंजन के भाई और चाचा की हत्या के आरोप में अपने बड़े भाई राहुल कुमार के साथ जेल में बंद था। अभिषेक के खिलाफ नौबतपुर, मसौढ़ी और जहानाबाद थाना में हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News