काल बनकर दौड़ रही रोडवेज बस ने पॉलिटेक्निक छात्र कुचले- गड्ढे में गिरी बस..

छात्रों को टक्कर करने के बाद बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी

Update: 2024-03-22 12:10 GMT

कानपुर। सड़क पर काल बनकर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन पॉलिटेक्निक छात्रों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। छात्रों को टक्कर करने के बाद बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। कुछ अन्य छात्र भी बस की चपेट में आए हैं।

शुक्रवार को कानपुर- सागर हाईवे पर स्थित पतारा कस्बे के पास स्थित पुलिया के नजदीक हुए एक बड़े हादसे में बेलगाम दौड़ रही रोडवेज बस में साइकिल पर सवार होकर कॉलेज में जा रहे पॉलिटेक्निक के तीन छात्रों को कुचल दिया।

बस की चपेट में आए तीनों स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ अन्य छात्र भी बस की चपेट में आए हैं, जिन्हें सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में ढूंढा जा रहा है। हादसा होने के बाद बेकाबू हुई बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर गिर गई।

इस हादसे में बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। हादसा होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

तकरीबन 5 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन ने मुआवजे का आश्वासन देकर पब्लिक को शांत कराया है।

Tags:    

Similar News