पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई- 1 लाख कीमत का 22 किलो गांजा बरामद
कार से 22 किलो से अधिक गांजा एवं बिक्री रकम 80 हजार 400 रुपये बरामद किये है
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की वैशाली नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी में एक कार से 22 किलो से अधिक गांजा एवं बिक्री रकम 80 हजार 400 रुपये बरामद किये है। जब्त गांजा की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ वैशाली नगर रोशन मीना प्रोबेशनर आईपीएस मय टीम द्वारा एक संदिग्ध ग्लैंजा गाड़ी को रोका गया।
कार की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टों में भरा 22 किलो 684 ग्राम गांजा और कार सवार युवक संदीप सिंह उर्फ सन्नी उर्फ भुल्लड़ (28) निवासी नई बस्ती मुल्तान नगर दिवाकरी थाना वैशाली नगर के पास बिक्री रकम 80400 रुपये मिले। गांजा, नकद रुपये एवं कार जब्त कर आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
वार्ता