भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज- शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप

शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है।

Update: 2024-11-19 15:30 GMT

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता बृजेश दूबे उर्फ जाफरपुरी पर आज एक और मुकदमा दर्ज हुआ।

कुछ दिन पहले छलावा देकर बेटे की शादी तय करने व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिस मामले में आरोपी बृजेश दूबे अन्य आरोपियों के साथ अग्रिम जमानत पर हैं। इसी बीच बृजेश जाफरपुरी पर लड़की पक्ष द्वारा धमकी देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार इसी कारनामों के बीच शहर के बच्चालाल निवासी कलेक्ट्रेट द्वारा लगभग तीन साल पहले बृजेश जाफरपुरी पर लड्डू, खाजा, बादशाही लड़की की शादी में लेने के बाद कुल रकम में से 14 हजार रूपये न देने का आरोप लगाकर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता ने आरोपी पर मिठाई के पैसे मांगने पर गाली गुप्ता देने का भी आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News