पुलिस ने पकड़ी 32 लाख रूपये की अवैध शराब

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकेर के निर्देशन में थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 450 पेटी अवैध शराब बरामद की है;

Update: 2021-08-22 17:01 GMT

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकेर के निर्देशन में थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 450 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रूपये आंकी जा रही है।


हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपमिश्रित शराब बनाने/बेचने एवं अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 450 पेटी अवैध शराब और इसमें प्रयुक्त किया गया एक ट्रक बरामद किया है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 32 लाख रूपये आंकी जा रही है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, इन्द्रकांत यादव, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार, हिमांशु, मनीष आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News