पुलिस ने आरोपियों सहित पकड़ा सवा करोड़ का गांजा- कप्तान ने दिया इनाम

बरामद किए गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई गई है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-11-21 15:04 GMT
पुलिस ने आरोपियों सहित पकड़ा सवा करोड़ का गांजा- कप्तान ने दिया इनाम
  • whatsapp icon

बागपत। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना बागपत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने अपनी पुलिस टीम व सर्विलांस सैल टीम के साथ मिलकर तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने  उनके कब्जे से आठ क्विंटल गांजा बरामद किया। बरामद किए गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस एवं सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से आठ क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इकबाल निवासी ग्राम नगीना जिला नूह हरियाणा, इनाम निवासी रोजपुर नमक जिला नूह हरियाणा व मदनमोहन प्रधान निवासी ग्राम लोहमुडी जिला गजपति उडीसा के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार की नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया है।



Tags:    

Similar News