पुलिस ने चोरी की छह बाइकों के साथ दो अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
चोरी की छह मोटर साइकिलों के साथ दो अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;
जौनपुर। जौनपुर जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह मोटर साइकिलों के साथ दो अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर उदल सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर व गोरे उर्फ अमजद अली पुत्र हैदर अली निवासी बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सद्भावना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे व निशानदेही पर छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उदल सरोज के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।