पटवारी पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जिले के एक पटवारी को आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया
अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के भिवाड़ी के निकट खिदरपुर हल्का के पटवारी महेश कुमार को आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह ने बताया कि परिवादी ने पटवारी महेश कुमार को उसके द्वारा खरीदी गयी जमीन की तीन अलग अलग रजिस्ट्री का नामांतरण करवाने के लिए आवेदन किया था। आरोपी पटवारी ने प्रति रजिस्ट्री के हिसाब से पांच हजार रुपए मांगे थे। आरोपी पटवारी कुल 15 हजार रुपए रिश्वत देने का दबाव बनाता रहा।
रिश्वत लेने के कारण पटवारी जनवरी माह से जमीन का म्यूटेशन अटकाए बैठा था। बार बार परिवादी पटवारी के पास गए। लेकिन, नामांतरण नहीं खोला। आखिर में पटवारी ने 15 हजार रुपए रिश्वत मांग ली। परिवारदी को रिश्वत की राशि बहुत अधिक लगी तो एसीबी को शिकायत कर दी।
शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद ब्यूरो टीम ने आज ट्रेप की कार्यवाही की गयी। पटवारी ने टपूकड़ा में कजारिया फैक्ट्री के सामने एक कमरे में रिश्वत ली। जो उसने किराए पर लिया हुआ था। पटवारी के घर की भी तलाशी ली जा रही है।