कॉलेज के बाहर छात्र को गोली से भूना-बहन ने की जान देने की कोशिश

शिक्षा के मंदिर के बाहर पहले से ही तांक में लगे छात्र ने अपनी ही कक्षा नौ के छात्र के सीने से तमंचा सटाकर गोली चला दी

Update: 2021-03-31 09:58 GMT

मेरठ। शिक्षा के मंदिर के बाहर पहले से ही तांक में लगे छात्र ने अपनी ही कक्षा नौ के छात्र के सीने से तमंचा सटाकर गोली चला दी। जिससे छात्र की अस्पताल में इलाज के वक्त मौत हो गई। भाई की मौत से अचानक सदमे में आई बहन ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया। बहन को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को जनपद के कस्बा बहसूमा में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र ग्राम फिरोजपुर निवासी 13 वर्षीय नितिन पुत्र रोहतास नगर अपना परीक्षाफल लेने के लिए गया था। विद्यालय के कार्यालय से जब वह कुछ देर बाद अपना रिजल्ट लेकर बाहर निकला तो पहले से ही तांक में लगे उसी की कक्षा के गांव अकबरपुर सादात निवासी वंश पुत्र मूलचंद ने नितिन की छाती से तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुआ नितिन अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज के भीतर दौड़ पड़ा। प्रधानाचार्य के कक्ष में घुसकर उसने समूचे मामले की जानकारी दी। नितिन को गोली लगी हुई देखकर प्रधानाचार्य रतिराम मावी बुरी तरह से घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रधानाचार्य नितिन को अपनी गाड़ी में डालकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। नितिन की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने बताया कि मेरठ पहुंचने पर उपचार के दौरान नितिन की मौत हो गई। उधर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक नितिन के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। घटना के बाद आरोपी वंश के घर दबिश दी गई लेकिन वह घर से फरार है। उधर नितिन की मौत का जब उसकी बहन को पता चला तो वह सदमे में आ गई। वह उस समय बाइक पर जा रही थी। भाई की मौत से सदमे में आई बहन ने चलती बाइक ने कूदकर जान देने की कोशिश की। घायल हुई बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Tags:    

Similar News