अब यहां पर ट्रैक पर रखा सरियों का बंडल -पटरी से ट्रेन उतारने की साजिश
ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश में ट्रैक पर लोहे के सरियों का बंडल रख दिया गया।
चंडीगढ़। देश भर में की जा रही ट्रैक से ट्रेन उतारने की साजिशों के अंतर्गत अब बठिंडा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चलती ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई है। ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश में ट्रैक पर लोहे के सरियों का बंडल रख दिया गया। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
रविवार को बठिंडा के बंगीनगर के पास एक बड़ा रेल हादसा होने से उस समय टल गया, जब देश की राजधानी दिल्ली की तरफ से माल लेकर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखी किसी वस्तु पर पड़ी।।
खतरा जानकर मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते अपनी ट्रेन के ब्रेक लगा दिए। गाड़ी के रुकने के बाद ड्राइवर उतरकर पैदल ही चलते हुए मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां पर ट्रैक पर कुछ सरियों का बंडल रखा हुआ है।
ड्राइवर ने ट्रैक पर रखे सरियों एक तरफ किया और रेलवे पुलिस फोर्स को जानकारी देकर साजिश के बारे में अवगत कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर देखा तो रेलवे ट्रैक के बीच में किसी ने मोटे सरियों का बंडल रखा हुआ था। इसके बाद रेलगाड़ी को डिरेल करने की साजिशों का खुलासा हुआ।
खतरा होने के चलते मालगाड़ी को रोके जाने की वजह से तकरीबन 1 घंटे तक गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ।