सर्कस वालों के शहर में तब्दील हो रहा है नोएडा- अब बुलेट पर ऐसा स्टंट
बुलेट बाइक पर खड़े होकर अपनी सर्कस कला का नमूना आम जनमानस के सामने पेश करते हुए उसे वीडियो के भीतर कैद कराया।;
नोएडा। युवाओं के भीतर जान को जोखिम में डालकर स्टंट करने का शौक इस कदर परवान चढ रहा है कि एक युवक ने बुलेट बाइक पर खड़े होकर अपनी सर्कस कला का नमूना आम जनमानस के सामने पेश करते हुए उसे वीडियो के भीतर कैद कराया।
नोएडा का दादरी इलाका अब सर्कस वालों के शहर के रूप में तब्दील होने लगा है। दिल्ली-मेरठ व पैरीफेरल एक्सप्रेस वे समेत इलाके की अन्य सड़कों पर रोजाना स्टंट के नए-नए नजारे देखने को मिल रहे हैं। हालांकि दांतो तले उंगली दबाने वाले इन स्टंट को देखकर अब कोई अपनी राह पर चलता हुआ रुकता नहीं है। क्योंकि नोएडा की सडको पर स्टंट होना अब युवाओं की रोजाना की दिनचर्या में शुमार हो चला है।
पिछले दिनों दो कारों के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते हुए वीडियो बनवाने के बाद अब बुलेट बाइक पर खड़े होकर स्टंट करने का एक नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक अपनी बुलेट बाइक को तेजी से दौड़ाकर उसकी पिछली दोनों फुट्रेस्ट के ऊपर खड़ा हो हो जाता है। हाथ छोड़कर फुट्रेस्ट पर खड़े होते हुए स्टंट कर रहे युवक को अपनी जान जाने का जरा भी खौफ नहीं होता है।
वीडियो को इधर से उधर शेयर करते हुए लोग अपने कमेंट भी युवक के स्टंट को लेकर कर रहे हैं।