वाइफ को गायब करने के संदेह में मारी पड़ोसी को गोली- हॉस्पिटल में एडमिट
थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी को गायब करने के संदेह में पड़ोसी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया;
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के जनपद शहड़ोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी को गायब करने के संदेह में पड़ोसी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पाल की पत्नी गायब हो गयी, जिसकी उसके द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो गोपाल ने अपने पड़ोसी प्रकाश कचेर पर आरोप लगाया और जब उसने उससे पूछा तो, उसने इंकार कर दिया। इस पर गुस्साए गोपाल ने कल दोपहर प्रकाश पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। प्रकाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोप गोपाल फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।