घर से लापता बालक का शव कुएं से हुआ बरामद- छानबीन में लगी पुलिस

परिजनों के निवेदन पर शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा;

Update: 2022-04-25 16:28 GMT

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पुलिस चौकी पलारी के अंतर्गत ग्राम झगरा में आज एक कुएं से पांच वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया। वह दो दिन से लापता था।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि 5 वर्षीय बालक के गायब होने के बाद सभी संभावित स्थलों पर जांच की गई लेकिन बालक का कोई पता नही लग पाया। वहीं शाम को वेद कुमार का शव घर समीप एक कुंए में मिला। प्रथम दृष्टया मौत का कारण दुर्घटना हो सकता है, परिजनों के निवेदन पर शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News