पूरी तरह से जमींदोज होगी सपा नेता के करीबी की कई मंजिला बिल्डिंग

याजदान बिल्डर्स की पूरी बिल्डिंग दस्तावेजों की जांच पड़ताल में पूरी तरह से फर्जी तरीके से बनाई गई निकली है;

Update: 2022-04-16 12:27 GMT

लखनऊ। महानगर में प्राग नारायण रोड स्थित समाजवादी पार्टी के नेता के करीबी याजदान बिल्डर्स की पूरी बिल्डिंग दस्तावेजों की जांच पड़ताल में पूरी तरह से फर्जी तरीके से बनाई गई निकली है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब तकरीबन 650000000 रूपये की लागत से बनवाकर तैयार की गई बिल्डिंग को बाबा के बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कराया जाएगा।

राजधानी लखनऊ के प्राब नारायण रोड स्थित समाजवादी पार्टी के नेता के करीबी याजदान बिल्डर की अवैध रूप से निर्मित की गई बिल्डिंग पर 30 मार्च को लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से अभियान चलाते हुए बिल्डिंग को तोड़ा गया था। भारी तामझाम के साथ शुरू किये गये ध्वस्तीकरण अभियान कि दौरान महाबली की सहायता से उस समय दीवार एवं छतों में छेद करते हुए छोड़ दिया गया था।

इसके बाद की गई बिल्डिंग की जांच पड़ताल में सभी दस्तावेज फर्जी निकले हैं। जांच में पता चला है कि याजदान बिल्डर्स ने मानचित्र और रजिस्ट्री समेत एलडीए के कई फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपार्टमेंट का रेरा में रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

ऊधर 30 मार्च के अभियान के बाद अधूरे छोडे काम को लेकर एलडीए अधिकारियों की नियत के ऊपर सवालियां निशान लगने लगे थे जिसमें बताया जा रहा था कि कुछ दीवारें तोड़ने और छत में छेद करते हुए केवल खानापूर्ति की गई है। मामला उजागर होने के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बिल्डिंग को पूरी तरह से जमींदोज कराने का फैसला लिया गया है।

Tags:    

Similar News